नई दिल्ली। तंबाकू हमारी सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है, ये बात तो सभी जानते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदूषण तंबाकू जितना खतरनाक साबित हो रहा है।अगर आप ये सोच रहे हैं कि बाहर का प्रदूषण ही जानलेवा है तो आप गलत हैं। घर के अंदर का प्रदूषण भी उतना ही खतरनाक है। मेडिकल रिसर्च करने सरकारी संस्था ICMR की स्टडी में ये बात सामने आई है।
भारत में पिछले साल यानी 2017 में आठ में से एक इंसान की मौत वायु प्रदूषण से हुई है। स्टडी में ये बात सामने आई है कि पिछले साल 2017 में वायू प्रदूषण से हुई मौत में आधे लोगों की उम्र 70 साल से कम थी। वायू प्रदूषण लोगों की औसत उम्र भी घटा रही है। देश की 77 फीसदी आबादी एयर पलूशन की जद में है।
ICMR ने खुलासा किया है कि तंबाकू की तुलना में प्रदूषण से कहीं ज्यादा लोग बीमार पड़ रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले साल यानी 2017 में देश में 17.4 लाख लोगों की मौत के लिए कहीं न कहीं एयर पलूशन जिम्मेदार रहा।
स्टडी के अनुसार, लोअर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन की तुलना करें तो ये तंबाकू से ज्यादा एयर पलूशन से हो रहा है। केवल लंग्स कैंसर तंबाकू से ज्यादा हो रहा है। हर एक लाख लोगों में 49 लोगों को लंग्स कैंसर की वजह एयर पलूशन है, तो 62 लोगों में इसकी वजह तंबाकू है। जब कोई तंबाकू का सेवन करता है तो ठीक उसी समय वह ज्यादा प्रभावित होता है, लेकिन प्रदूषण का असर तो इंसान जितनी बार सांस लेगा उतनी बार होगा।