नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर खराब और बहुत खराब के स्तर पर है। दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण का स्तर पटाखे जलाने के बाद और बढ़ गया था। इसमें कुछ कमी तो हुई है, लेकिन सांस लेना अब भी मुश्किल है। हवा में सूक्ष्म पीएम 2.5 कणों की संख्या भी बढ़ी है और हवा के स्थिर रहने से हालात के और विषम होने की आशंका पैदा हो गई है। नीचे हम शहर और उनमें हवा की गुणवत्ता यानी AQI स्तर के जरिए बता रहे हैं कि कितना प्रदूषण है। बता दें कि 300 से ऊपर का AQI हवा का बहुत खराब स्तर बताते हैं।
दिल्ली- 438
लखनऊ- 360
गाजियाबाद- 490
फरीदाबाद- 454
नोएडा- 419
वाराणसी- 388
आगरा- 377