नई दिल्ली। आर्थराइटिस यानी गठिया जोड़ों की बीमारी है। यह बीमारी हड्डियों के जोड़ों पर होती है। इसमें हड्डियों के जोड़ों में सूजन आ जाती है, जिससे रोगी को शरीर के इन हिस्सों में दर्द होता है और चलने-फिरने में समस्या आती है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण –
अगर आपको बिना चोट या पहले के दर्द के बिना 1 सप्ताह से ज्यादा दर्द रहता है तो यह आर्थराइटिस का कारण हो सकता है। आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
अगर आपको ज्वांइट्स में सूजन आ गई है, जो कि किसी चोट के कारण न हो तो यह आर्थराइटिस का संकेत हो सकता है।
अगर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द के कारण आपको अपने रोजमर्रा के काम करने में परेशानी हो रही हो, तो एक बार आपको आर्थराइटिस की जांच करवा लेनी चाहिए।
अगर आपके जोड़ों में सूजन हो और छूने पर दर्द हो रहा है तो यह भी गठिया का ही एक लक्षण है।
अगर किसी चीज को उठाते समय कमर में अधिक दर्द हो, कोई दवा लेने के बाद भी आराम नहीं हो तो समझ लें कि यह गठिया का एक लक्षण है।
आपको थोड़ी देर बैठे रहने के बाद ही अपनी बाजुओं और कमर में दर्द का अहसास होने लगे, खासतौर पर सुबह नींद से उठने के बाद तो यह भी गठिया का लक्षण हो सकता है।