काठमांडू। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने अपनी फैमिली के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू गई हैं। वहां जूही ने बढ़ते प्रदूषण की समस्या को ट्वीट के माध्यम से उठाया है। जूही चावला ने ट्विटर पर चिंता जाहिर करते हुए अपनी और अपने परिवार की एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उन लोगों ने अपनी नाक ढकी हुई है।
जूही ने ट्वीट किया , ‘ काठमांडू में अपनी कार का इंतजार करते हुए …… इतनी अधिक धूल, इतना अधिक यातायात , हवा में इतना अधिक पेट्रोल और डीजल का धुआं, कि हमें अपना चेहरा ढकना पड़ा। स्थानीय लोग यहां रोज मास्क लगा कर घूमते हैं।’
While waiting for our cars,in Kathmandu …so much dust,so much traffic, so much diesel and petrol fume in the air,that we had to cover our faces , everyday here locals walk around with surgical masks . 🙈🙈🙈😣😣😣 pic.twitter.com/xf4608FDZD
— Juhi Chawla (@iam_juhi) June 30, 2018
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक़, सरकार ने जल आपूर्ति प्रणाली में सुधार के लिए जारी मरम्मत कार्य को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि कार्य में देरी और सरकार की अनदेखी प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। प्रमुख पर्यटन उद्यमी बिक्रम पांडे ने कहा, ‘प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री जूही चावला ने वही कहा है जो उन्होंने काठमांडू में अनुभव किया है। हमें इसे किसी दूसरे संदर्भ में नहीं लेना चाहिए।’