लखनऊ। 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ‘संपर्क फॉर समर्थन’ प्रोग्राम चला रही है। इस प्रोग्राम के तहत सभी बड़े नेताओं को सेलीब्रिटीज के घर जाकर बीजेपी के लिए समर्थन मांगना है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह खुद तमाम सेलीब्रिटीज और नामचीन लोगों से मिल रहे हैं, लेकिन बात करें यूपी के सीएम और बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार योगी आदित्यनाथ की, तो वो किसी सेलीब्रिटी के घर जाकर समर्थन मांगने के बजाय घर आए एक मेहमान से ही समर्थन मांगने लगे।
किसको घर बुलाकर योगी ने मांगा समर्थन ?

तस्वीरें बता रही हैं कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने समर्थन के लिए संपर्क करने का जो अभियान चलाया है, उसके तरीके को योगी आदित्यनाथ फॉलो नहीं कर रहे। दरअसल, संजय दत्त अपनी ‘प्रस्थानम’ नाम की फिल्म की शूटिंग करने लखनऊ आए थे। संजय दत्त जब योगी के सरकारी आवास 5 कालीदास रोड पहुंचे, तो योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बीजेपी की ओर से संपर्क फॉर समर्थन का वो बुकलेट थमा दिया, जो पार्टी ने नामचीन लोगों को देने के लिए तैयार कराई है।

बुकलेट में क्या है ?
संपर्क फॉर समर्थन के अभियान के दौरान जो बुकलेट सेलीब्रिटीज और नामचीन लोगों को दी जा रही है, उसमें मोदी सरकार के बीते 4 साल के कामकाज का ब्योरा है। अमित शाह ने ये प्रोग्राम इसलिए बनाया है, ताकि सेलीब्रिटीज और नामचीन लोगों को फॉलो करने वाले बीजेपी से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने जिस तरीके से घर आए संजय दत्त के साथ ‘संपर्क फॉर समर्थन’ कर लिया, उससे अमित शाह की योजना को पलीता लगता दिख रहा है।


