नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली IPL में बिजी हैं, वहीं अनुष्का शर्मा अपनी आने फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। विराट चाहे अपने प्रोफेशन में कितना भी बिजी हों, लेकिन शादी के बाद विराट की जिंदगी में काफी बदलाव आए हैं। आईपीएल के दौरान एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का के बारे में कई बातें कहीं, जो अब तक लोगों ने नहीं सुनी होंगी।
विराट ने इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘पिछले कुछ सालों में मैंने अनुष्का के साथ बहुत सारी चीजों को महसूस किया, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था। वो बहुत ही धार्मिक हैं और मुझमें काफी पॉजिटिव बदलाव लाई हैं।’
वही विराट से जब उनके करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है, ये हमेशा ऐसा नहीं रहेगा। एक दिन ये भी खत्म होगा। मेरी भी अपनी जिंदगी है। अपना परिवार है। मेरे अपने बच्चे होंगे। उन्हें मेरे साथ समय बिताने का हक होगा। एक बात जो मेरे दिमाग में बहुत साफ है, मैं चाहता हूं कि अपने करियर से जुड़ी बातें घर पर ना हों। मैं चाहता हूं कि मेरी ट्रॉफियां, मेरे अचीवमेंट्स कुछ भी मेरे घर पर ना रहें। मैं चाहता हूं कि जब मेरे बच्चे बड़े हो रहे हों तो उन्हें सेलिब्रिटी के घर का एहसास ना हो।’