- बारिसन नेशनल गठबंधन के नजीब को दी करारी शिकस्त, होंगे दुनिया के सबसे उम्रदराज पीएम
कुआलालंपुर। मलेशिया के आम चुनाव में 92 वर्षीय दिग्गज नेता महातिर मोहम्मद ने गुरुवार (10 मई) को आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बता दें कि शपथ लेने के बाद महातिर दुनिया के सबसे अधिक उम्र वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इस आम चुनाव में घोटाले के आरोपों से घिरे प्रधानमंत्री नजीब रजाक को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। चुनाव के इस चौंकाने वाले नतीजे से राजनीतिक पंडित भी हैरान हैं।
60 साल बाद हुई सत्ता में वापसी
पूर्व मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने पूरे 6 दशक बाद सत्ता में वापसी की है। वह पहले भी 22 साल तक देश की बागडोर संभाल चुके हैं। अब वे देश के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। चुनाव आयोग ने बताया कि महातिर की पाकातान हारापन पार्टी ने चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक 112 सीटों से अधिक है। 92 साल के महातिर ने बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। बता दें कि ये पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता पर काबिज थी। इस जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में महातिर ने कहा, ‘हम बदला लेने नहीं जा रहे। हम कानून का शासन बहाल करना चाहते हैं।’
नजीब रजाक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
महातिर के सत्ता से हटने के बाद प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने सत्ता संभाली थी। हालांकि इस दौरान उनके ऊपर भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप लगे हैं। नजीब रजाक ने कहा कि वह जनादेश को स्वीकार करते हैं। अपने गठबंधन की हार के बाद नजीब ने कहा, ‘मैं जनादेश स्वीकार करता हूं। एक दल को संसद में बहुमत मिला है, ऐसे में राजा यह निर्णय लेंगे कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा।’