- विधायक हेमंत कटारे पर रेप का केस करने वाली लड़की बोली – बीजेपी नेता के कहने पर किया था ऐसा
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली जर्नलिज्म की छात्रा अपने बयान से पलट गई है। उसने हाईकोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर कहा है – ‘कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने उसके साथ रेप नहीं किया, बल्कि कटारे के राजनीतिक दुश्मनों ने मेरा इस्तेमाल कर उसे रेप के आरोप में झूठा फंसाया था।’
क्या कहा जर्नलिज्म की छात्रा ने ?
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली जर्नलिज्म की छात्रा ने गुरुवार को हाईकोर्ट में हलफनामा दायर किया, जिसमें उसने कहा कि हेमंत कटारे ने उसके साथ रेप नहीं किया। उसने झूठ बोला था।’ बाद में छात्रा ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा – ‘यह पूरी साजिश भाजपा नेता अरविंद भदौरिया ने अपने वकील और पत्रकार मित्रों के साथ मिलकर रची थी। कटारे ने जब उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया तो इसके बाद भाजपा नेता अरविंद भदौरिया, वकील व पत्रकार सक्रिय हुए।’ बता दें कि अरविंद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
भाजपा नेता बोले – आरोप निराधार, नार्को टेस्ट को भी तैयार
उधर, भाजपा नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया ने छात्रा के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में मैं कभी किसी पक्ष से नहीं मिला। छात्रा अब राजनीति का शिकार हो रही है। मेरे खिलाफ भी राजनीतिक साजिश की जा रही है। छात्रा और हेमंत कटारे में पहले क्या डील हुई इसकी मुझे जानकारी नहीं है। इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस मामले की सर्वोच्च जांच एजेंसी से जांच हो। मैं नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं।’
क्या था मामला ?
मध्य प्रदेश में पत्रकारिता की एक छात्रा द्वारा कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने छात्रा को रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी छात्रा ने हेमंत कटारे को एक वीडियो वायरल करने की धमकी दी और ऐसा ने करने के बदले में 2 करोड़ रुपये मांगे थे। हालांकि उनके बीच 25 लाख रुपये पर समझौता हो गया। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को पैसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। तब आरोपी छात्रा ने विधायक कटारे पर उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था।