नोएडा। चोरी के आरोप में बंद पति से मिलने नोएडा के सेक्टर 49 थाने पहुंची एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजनों और इलाके के लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। आला अफसरों ने घटना की जांच का एलान किया है।
क्या है मामला ?
पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके में एक गेस्ट हाउस है। महिला का पति वहां काम करता है। गेस्ट हाउस में चोरी के आरोप में महिला के पति को थाने लाया गया था। महिला को जब इसका पता चला, तो वो पति से मिलने सेक्टर 49 थाने पहुंची। थाने में तैनात पुलिसवालों के मुताबिक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। पुलिसवाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत के बाद मचा हंगामा
महिला की थाने में मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन और आसपास रहने वाले तमाम लोग नोएडा के सेक्टर 49 थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। उन्होंने वहां हंगामा बरपा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच, पुलिस के आला अफसरों को जानकारी मिली। इसके बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए। महिला के परिजनों का आरोप है कि पति से मिलने जब वो पहुंची, तो पुलिसवालों ने महिला से भी बदसलूकी की। जिसकी वजह से महिला को सदमा लगा और उसकी मौत हो गई। बता दें कि यूपी में हिरासत में मौत के तमाम मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसे मामलों को लेकर चिंता जताई थी।