मुंबई। मशहूर फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत करने पहुंचे। इस रिसेप्शन से कुछ सेलिब्रिटीज के डांस का वीडियो सामने आ रहा है। इसमें सारा अली खान, श्वेता बच्चन नंदा, करण जौहर, डिंपल कपाड़िया के बाद अब सोनम कपूर और जया बच्चन बॉलीवुड सांग पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
श्वेता बच्चन और जया बच्चन ने ‘पल्लो लटके’ गाने पर साथ में डांस किया। श्वेता के डांस पर जया बच्चन ने उनकी नजर भी उतारी। श्वेता ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी जो उन पर काफी फब रही थी।
वहीं सोनम ने संदीप खोसला के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ के टाइटल ट्रैक पर डांस किया। सोनम ने ब्लैक आउटफिट पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गाने ‘राधा तेरी चुनरी’ पर जबरदस्त डांस किया। करण का डांस देख वहां मौजूद जया बच्चन ने करण की नजर उतारी।
वेडिंग रिसेप्शन में सैफ की बेटी सारा भी नजर आईं और उन्होंने दिव्या भारती के सुपरहिट नंबर ‘सात समंदर पार’ गाने पर डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया। सभी की निगाहें सारा पर टिकी रह गईं। सारा को देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि अनकंफर्ट है। सारा अली खान डांस फ्लोर पर काफी कॉन्फिडेंट लग रहीं थीं।