चेन्नै। तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) की 1 मार्च से चल रही हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है। ख़बरों की मानें तो तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स और डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर (DSP) के बीच मीटिंग के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा हुई।
करीब 48 दिन तक चली यह हड़ताल तमिल सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे लंबा प्रोटेस्ट है। इस हड़ताल में तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने भी पूरा साथ दिया और कोई नई फिल्म रिलीज नहीं की। हड़ताल की वजह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को 10 करोड़ रुपये प्रतिदिन का नुकसान हुआ है।
– Computerized Ticketing from June 1st..
– Flexible Tkt pricing depending on the budget..
– #TFPC to start it's own online ticketing portal with lower bkng charge
– #TFPC will do mastering
– #Qube to reduce E-Cinema VPF to 5,000 from 9,000.. Full run – From 22,000 to 10,000
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 17, 2018
वहीं प्रोड्यूसर और क्रिटिक धनंजयन ने कहा कि अब फिल्म के डिजिटल एग्जिबिशन का खर्चा 30% कम होगा। अब 1 जून से थियेटर में टिकटिंग कंप्यूटराइज होगी। इससे कोई भी टिकट पर ज्यादा पैसे नहीं वसूल पाएगा।
आपको बता दें कि तमिल सिनेमा की हड़ताल की वजह से सुपरस्टार रजनीकांत को भी अपनी फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट टालनी पड़ी थी। ‘काला’ के मेकर्स लंबे समय से फिल्म रिलीज करने का इंतजार कर रहे थे। अब यह फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी।