इस बात की जानकारी कलर्स चैनल के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। ट्वीट कर बताया गया है कि बिग बॉस-12 जल्द ही स्टार्ट होने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ट्विस्ट क्या है तो आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस को जोड़ियों में कंटेंस्टेंट चाहिए, इसलिए बिग बॉस के घर में डबल धमाल मचाने के लिए अपने साथ एक पार्टनर लेकर आएं। इसके लिए ऑडिशन शुरू हो चुके हैं। हर बार की तरह बिग बॉस इस बार भी अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन सेलेक्शन की लंबी प्रोसेस की वजह से ऑडिशन जल्द शुरू कर दिए गए हैं।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शो को होस्ट कौन करता है, सलमान या फिर कोई और। वैसे तो भाईजान की डिमांड काफी है, लेकिन अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है कि शो कौन होस्ट करेगा।
#BiggBoss12 is coming soon and this time we're looking for jodis! So bring a partner along with you to the @BiggBoss house for twice the dhamaal! Auditions now open! #RisingStar2GrandFinale
— COLORS (@ColorsTV) April 15, 2018