मुंबई। अदिति राव हैदरी की फिल्म ‘भूमि’ और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रोड्यूसर संदीप सिंह मॉरीशस में एक किशोर से कुकर्म की कोशिश के आरोप में घिर गए हैं। उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है।
हां हुई घटना ?
बताया जा रहा है कि ये घटना बीती 29 मार्च की है। संदीप सिंह माारीशस के जिस बीच कोंबार होटल में ठहरे थे, वहां स्विटजरलैंड का भी एक परिवार छुट्टियां बिताने पहुंचा था। संदीप पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के एक किशोर के साथ कुकर्म करने की कोशिश की। पीड़ित उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद उसके परिवार ने होटल प्रबंधन से संदीप की शिकायत भी की, लेकिन होटल वालों ने कोई कदम नहीं उठाया।
कई और फिल्मों के रहे हैं को-प्रोड्यूसर
संदीप सिंह कई और फिल्मों के को-प्रोड्यूसर भी रहे हैं। इनमें रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’, प्रियंका चोपड़ा की ‘मैरीकॉम’ और अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौर’ हैं।