सैन ब्रूनो। उत्तरी कैलिफोर्निया के इस शहर में यूट्यूब के हेडक्वॉर्टर में एक महिला बंदूक लेकर दाखिल हो गई। उसने तीन लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में हमलावर ने खुदकुशी कर ली।
कब हुई घटना ?
यूट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की ये घटना मंगलवार शाम को हुई। पुलिस के मुताबिक महिला एक्टिव शूटर थी। गोलीबारी की घटना के बाद यूट्यूब के कर्मचारियों ने पुलिस को इत्तला दी थी।
एक की हालत गंभीर
जिन तीन लोगों को यूट्यूब हेडक्वॉर्टर में गोली मारी गई, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ये युवक हमलावर महिला का ब्वॉयफ्रेंड है।
ट्रंप ने ट्वीट कर जताया दुख
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर घायलों के प्रति संवेदना और घटना पर दुख जताया है। ट्रंप ने लिखा कि सैन ब्रूनो में यूट्यूब के दफ्तर में गोलीबारी की खबर मिली। पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना है। मौके पर तत्काल पहुंचने के लिए कानून लागू कराने वाली एजेंसियों का धन्यवाद करता हूं।
यूट्यूब ने क्या कहा ?
गोलीबारी की घटना पर यूट्यूब की सीईओ सुजैन वॉजस्की ने ट्वीट किया कि इस भयावह घटना के बारे में मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपदा के वक्त तुरंत पहुंचने वाली एजेंसियों को हम धन्यवाद देते हैं। घायलों के प्रति हमारी संवेदना है और इस मुश्किल वक्त में हम उनके साथ खड़े हैं।