नई दिल्ली। सुपर बाइक्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है। सुपरबाइक बनाने वाली इटली की कंपनी डुकाती इस साल भारत में चार नए मॉडल उतारने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए कंपनी देश के युवाओं में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है और अपना पोर्टफोलियो मजूबत करना चाहती है। कंपनी का कहना है कि यह नए जेनेरशन में हमारी एंट्री को मजबूत बनाएगा।
वर्तमान में 7.2 लाख से 1.2 करोड़ रुपये तक की बाइक
वर्तमान में डुकाती 7 सेगमेंट में 7.2 लाख रुपये से लेकर 1.2 करोड़ रुपये तक की मोटरसाइकिलों की बिक्री करती है। डुकाती इंडिया के प्रबंध निदेशक सर्गी कानोवास ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘यह साल हमारे लिए विशेष होने जा रहा है। साल के दौरान हमारी चार मॉडल पेश करने की योजना है। कंपनी की इस साल नए मॉडल पेश करके नए खंड में प्रवेश करने की योजना है।
ये चार मॉडल होंगे लॉन्च
कानोवास ने बताया कि कंपनी की योजना इस साल ‘डुकाती पनीगल वी4’, ‘डुकाती मॉनस्टर 821’, ‘डुकाती मल्टीस्ट्राडा 1260’ और ‘डुकाती स्क्रैम्बलर 1100’ मॉडल पेश करने की है। कानोवास ने कहा कि इन नए मॉडलों से प्रीमियम बाइक सेगमेंट में कंपनी को अपनी पकड़ मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इस साल को लेकर हम बहुत पॉजिटिव हैं।
दो और डीलरशिप खोलेगी कंपनी
डुकाती ने भारतीय बाजार में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं। डुकाती की डीलरशिप वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और कोलकाता में है। अब कंपनी की योजना चेन्नई और हैदराबाद में भी डीलरशिप खोलने की है। इसके अलावा कंपनी का प्लान कई राइडर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने का भी है।