सिडनी। बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद स्वदेश लौटे स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को रोते हुए सार्वजनिक रूप से सबसे माफी मांगी। स्मिथ ने सिडनी पहुंचने पर एयरपोर्ट पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं देता हूं। मैं आस्ट्रेलिया टीम का कप्तान था। यह मुझे देखना चाहिए था। पिछले शनिवार को जो कुछ भी हुआ उसका मैं जिम्मेदार हूं। यह बड़ी भूल थी, इसका अंजाम अब समझ में आ रहा है।’ यह कहते-कहते वह भावुक हो गए और रोने लगे, फिर उठकर चले गए।
मैंने बड़ी गलती की : स्मिथ
स्मिथ ने कहा, ‘अच्छे लोग भी गलती करते हैं। मैंने भी बड़ी गलती की है कि मैंने ये सब होने दिया। मैंने मेरी तरफ से फैसले लेने में गलती की। मैं शर्मिदा हूं और दिल से माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि मैं इस नुकसान की भरपाई कर पाऊंगा।’ स्मिथ ने रोते हुए कहा, ‘मेरी जानकारी में यह पहली बार हुआ है। मैं आपको इस बात से आश्वस्त कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा।’
वार्नर ने भी देशवासियों से माफी मांगी
इससे पहले वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर देशवासियों से माफी मांगी। वॉर्नर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया और दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस से मांफी मांगता हूं। मैं सिडनी जा रहा हूं। मुझसे बड़ी गलती हो गई, जिससे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा। मैं घटना की जिम्मेदारी लेता हूं।’
मुझे जीवन भर पछतावा रहेगा : बेनक्रॉफ्ट
बेनक्रॉफ्ट ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे बहुत दुख है… मैं बहुत निराश हूं। मुझे अपनी हरकत पर जीवन भर पछतावा रहेगा। मैंने झूठ बोला। मैंने रेगमाल को लेकर झूठ बोला। उस स्थिति में मैं बहुत घबरा गया था। मैंने आस्ट्रेलिया में हर किसी को निराश किया है। हम सभी ने जो किया, उसके लिए माफी मांगता हूं… मैं समाज को अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया है प्रतिबंध
बता दें कि बॉल टैम्परिंग की घटना के बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) मामले की जांच की और तीनों खिलाडि़यों को सजा सुनाई। सीए ने स्मिथ, वॉर्नर पर एक-एक साल, जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगाया था। सीए ने कहा है कि स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक आस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। इस प्रतिबंध के बाद स्मिथ और वॉर्नर आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी। इस बारे में वार्नर को भी पता था।