मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने 90 के दशक के बाद फ़िल्मी गलियारों से दूरियां बना ली थी, लेकिन अब सालों बाद छम्मा छम्मा गर्ल अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रही है। इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में उर्मिला बेवफा ब्यूटी बनकर सभी के होश उड़ाने आ रही हैं।
फिल्म के मेकर्स ने उर्मिला के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है। फर्स्ट लुक में उर्मिला जबरदस्त डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस गाने में उर्मिला बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बेवफा ब्यूटी सॉन्ग को पावनी पांडे ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है। इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
उर्मिला पर फिल्माया गया ये गाना 23 मार्च को यानी कल रिलीज होगा। फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने उर्मिला के इस गाने पर कहा, ‘पहले मूवी में कोई सॉन्ग नहीं था, लेकिन जब इस फिल्म के बारे में भूषण से बात हो रही थी तो लगा कि फिल्म में ऐसा गाना होना चाहिए जो फिल्म की कहानी आगे लेकर जाए।’
उन्होंने कहा, ‘मैं फिल्म में कोई आइटम नम्बर नहीं चाहता था। हम एक ऐसा गाना चाहते थे जिसका फिल्म में होने का कोई मतलब हो और जो फिल्म की कहानी को बयान करे। इस गाने के लिए हमें आइटम गर्ल की जरूरत नहीं थी। हमें एक परफॉर्मर चाहिए था। एक ऐसा चेहरा चाहिए था, जो काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हो। ऐसे में मेरे ख्याल से उर्मिला इस सॉन्ग के लिए एकदम परफेक्ट थीं।’
बता दें, अभिनव देव इससे पहले ‘डेल्ही-बेली’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। इरफान खान के अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है