शिवरतन कुमार गुप्ता ‘राज़’
महराजगंज। जिले के ठूठीबारी थाना कोतवाली के कड़जा में रहस्यमय परिस्थिति में एक महिला की जलकर मौत हो गई जबकि महिला के दो बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। दोनों बच्चों का इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
ग्रामीणों के अनुसार, महिला का पति शराब के नशे में डूबा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन घर में विवाद होता था। मृतक महिला का नाम पुष्पा बताया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप के घायल बच्चों का नाम अनूप व अमन है जो क्रमश: 7 व 12 साल के हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।