- फैजाबाद जिले के जिला पंचायत सदस्य रामचंदर हरिजन की हत्या करने आए थे दोनों
- एसटीएफ के मुताबिक, धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड का आरोपी है एक शूटर
गोरखपुर। स्पेशल टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुपारी किलिंग के लिए आए मुन्ना बजरंगी गैंग के दो शार्प शूटर्स को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शूटर्स में एक धनबाद के चर्चित नीरज सिंह हत्याकांड में वांटेड था। फैजाबाद के कोतवाली क्षेत्र में एसटीएफ ने इनको पकड़ा।
एसटीएफ गोरखपुर के अनुसार, पकड़े गए शूटर फैजाबाद जिले के जिला पंचायत सदस्य रामचंदर हरिजन की हत्या करने आए थे। दोनों शूटर धनेश यादव व अभिनव सिंह कुख्यात मुन्ना बजरंगी गैंग के सक्रिय शूटर हैं। बताया जा रहा है कि इनको जिला पंचायत सदस्य की हत्या की सुपारी मिली थी। इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है।