- रंगे हाथ पकड़ी गई जेट एयरवेज की एयर होस्टेस, खाने की ट्रे में छिपाए थे 3.5 करोड़ रुपये के डॉलर
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक एयर होस्टेस को गिरफ्तार किया गया है। जेट एयरवेज की इस एयर होस्टेस पर हवाला के जरिए विदेशी करेंसी बाहर भेजने का आरोप है। गिरफ्तारी के समय इस एयर होस्टेस से 3.5 करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी बरामद हुई है। उसने खाने के पैकेट में अमेरिकी डॉलर्स भरे थे। दिल्ली से हांगकांग जाने वाली फ्लाइट में पैसे ले जाए जा रहे थे।
पूरी रकम का 50% कमीशन के तौर पर लेती थी
बता दें कि डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने खुफिया अलर्ट के बाद एक्शन लिया। एयर होस्टेस ने कबूल किया है कि वो पूरी रकम का 50% कमीशन के तौर पर लेती थी। ऐसा काफी समय से चल रहा था। एयर होस्टेस और उसको हवाला का पैसा देने वालों के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
गौरतलब है कि हवाला का कारोबार कोई नई बात नहीं है। सोने के बिस्किट्स फ्लाइट्स में अक्सर पकड़े जाते हैं। पिछले एक साल में सिर्फ मुंबई एयरपोर्ट पर 200 किलो से ज्यादा सोना पकड़ा गया है लेकिन इस तरह डॉलर्स की गड्डियां फ्लाइट में ले जाते हुए किसी एयर होस्टेस को पहली बार पकड़ा गया है। ये चौंकाने वाला मामला है। इस मामले की जांच के बाद ये पता चलेगा कि अब तक इस एयर होस्टेस ने कितने पैसे विदेशों में सप्लाई किए हैं। इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं और वो किन लोगों के लिए काम करती है।
Read More : https://www.khabarindiatv.com/india/national-air-hostess-of-jet-airways-arrested-from-delhi-airport-563133