- कांग्रेस नेता अजय माकन ने आप के राज्यसभा उम्मीदवार पर खड़े किए थे सवाल
नई दिल्ली। राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से अपनी उम्मीदवारी पर सवालों में रहे एनडी गुप्ता को चुनाव आयोग से राहत मिली है। चुनाव आयोग के रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस की शिकायत खारिज कर दी है। इससे एनडी गुप्ता के राज्यसभा सदस्य बनने का रास्ता साफ हो गया है।
चुनाव आयोग के फैसले के बाद एनडी गुप्ता ने कहा, ‘मेरे लिए अजय माकन ने अपशब्द कहे और उनको ऐसा नहीं कहना चाहिए था।’ वहीं संजय सिंह ने कहा कि बेबुनियाद शिकायत अजय माकन की ओर से की गई। एनडी गुप्ता किसी भी लाभ के पद पर नहीं थे और यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया। इस शिकायत से साबित होता है कि कांग्रेस मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि कुमार विश्वास से कोई भी बातचीत मीडिया के माध्यम से नहीं की जाएगी, हम उनसे बात करेंगे।
दरअसल कांग्रेस नेता अजय माकन की तरफ़ से लगाए गए आरोपों के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने दो मुद्दों पर एनडी गुप्ता से सफाई मांगी थी। गुप्ता से चुनाव आयोग ने पूछा था कि क्या वो नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जो कि लाभ का पद है। इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया था कि क्या वो नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट की ऑडिट कमेटी के चेयरमैन हैं, जिसका कुल फंड क़रीब 1.75 लाख करोड़ रुपये है।
एनडी गुप्ता ने अपने जवाब में कहा – ‘एनपीएस के ट्रस्टी का पद लाभ का पद नहीं है। इस पद से मैंने 29 दिसंबर को इस्तीफ़ा दे दिया था। साथ ही, ऑडिट कमेटी के चेयरमैन का पद ट्रस्टी के नाते ही था, जब उस पद से ही इस्तीफ़ा ही दे दिया तो इस पद का मतलब ही नहीं।’