- हमले में 30 से अधिक लोग घायल, किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया कल्चरल सेंटर में गुरुवार को हुए कई विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था। प्रेसिडेंट अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है और इसे इंसानियत के खिलाफ किया गया गुनाह बताया है।
यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है। पहले खबरें थीं कि संभवत: इसी मीडिया प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया है। अभी किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान के अफसरों के मुताबिक, मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे और जर्नलिस्ट शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। तोला न्यूज के मुताबिक, इस हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत गई है। परिवार वाले शवों के बीच में अपनों की तलाश करते रहे।
गौरतलब है कि हाल ही में काबुल में सेना के शिविर से निकलते समय आत्मघाती बम हमले में अफगान सेना के 15 प्रशिक्षु मारे गए थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा था, ‘शनिवार दोपहर सेना के कैडेट मिलिट्री अकादमी से जब एक मिनी बस में बाहर आ रहे थे तो एक आत्मघाती बम हमलावर ने उन्हें निशाना बनाया। हमले में 15 कैडेट शहीद हो गए और चार जख्मी हो गए।’