बिहार के मुंगेर में सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने जा रहीं आठ महिलाओं को ट्रेन ने रौंद दिया। इनमें पांच की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। छठ को लेकर गंगा स्नान करने जा रहीं पांच महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं। मरने वाली दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं। घटना बिहार के मुंगेर जिले के अदलपुर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की सुबह हुई।
जानकारी के अनुसार अदलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास महिलाएं दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आई गईं।
ग्रामीणों के अनुसार ट्रेन के ड्राइवर ने हॉर्न नहीं बजाया, जिस कारण महिलाएं उसके आने से बेखबर रहीं। कुहासे की वजह से उन्हें रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन नहीं दिखी और वे हादसे की शिकार हो गईं। ट्रेन उन्हें रौंदती चली गई।
घटना से नाराज ग्रामीणों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया है। इससे अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। इस बीच प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Read More: http://www.jagran.com/bihar/munger-5-women-died-in-train-accident-in-munger-16902299.html
घटना बहुत दुःखद है लेकिन 4-4 रुपये की रकम मरने वाले के लिए बहुत ज्यादा है।