लखनऊ.सीएम योगी ने बुधवार को भगवा रंग में रंगी 50 संकल्प सेवा बसों को हरी झंडी दिखाई। इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। ये बसें 6 हजार गांवों को जोड़ेंगी। इससे लगभग 13 लाख लोगों को फायदा मिलगा। जानकारी के मुताबिक, इन बसों का किराया भी साधारण बस सेवा से 30 प्रतिशत कम होगा।
शहीदों के गांवों को शहरों से जोड़ेगी योगी सरकार
क्या है ‘संकल्प सेवा बस’
यूपी के गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए संकल्प बस सेवा की शुरुआत की गई है। यूपी सरकार के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 के अनुसार प्रदेश के सभी गांवों को बसों द्वारा शहरों से जोड़ने की योजना है। इसके तहत यूपी में 4 वर्षों में प्रति वर्ष 9563 गांवों को जोड़ा जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1 अप्रैल 2017 से अब तक 4766 गांवों को शहरों से जोड़ा जा चुका है।वित्तीय वर्ष 2016 -17 में नवम्बर 2017 तक 4797 गांवों को शहरों से जोड़ने का लक्ष्य है।
योगी कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह के अलावा सभी अपर पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक शामिल होंगे। योगी इसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे। वहीं, सरकार बनने के बाद से हुए अपराधियों के एनकाउंटर की लिस्ट भी चेक करेंगे। इससे पहले सीएम योजना भवन में मुख्य विकास अधिकारियों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर एक बजे सीएम इंदिरा प्रतिष्ठान में बेटी बचाओ रोशनी बढ़ाओ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।