बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि उनके पति बोनी कपूर ने दी। श्रीदेवी के निधन के बाद पूरे कपूर खानदान के ऊपर जैसे कहर टूट पड़ा है।
वहीं श्रीदेवी के निधन के बाद पहली बार बोनी कपूर ने ट्वीट कर अपनी भावनाए शेयर की हैं।
— SRIDEVI BONEY KAPOOR (@SrideviBKapoor) February 28, 2018
https://platform.twitter.com/widgets.js
बोनी ने लम्बा सा लेटर लिखकर अपनी भावना व्यक्त की है। उन्होंने लेटर में लिखा – ‘एक दोस्त, पत्नी और दो युवा बेटियों की मां को खोने का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं अपने दोस्त, परिवार, सहयोगी, शुभचिंतकों और अनगिनत फैन्स का आभार जताना चाहूंगा, जो इस घड़ी में मेरे साथ खड़े रहे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अर्जुन और अंशुला का सपोर्ट और प्यार मिला। वे स्तंभ की तरह ताकत बनकर मेरे, जाह्नवी और खुशी के साथ खड़े रहे। हमने बतौर एक परिवार इस असहनीय घटना को झेलने की कोशिश की है।’
बोनी कहते हैं, ‘दुनिया के लिए वह उनकी ‘चांदनी’ थी, कमाल की एक्ट्रेस थी, उनकी श्रीदेवी थी, लेकिन मेरे लिए मेरा प्यार थी, मेरी दोस्त, मेरी बेटियों की मां, मेरी पार्टनर। मेरी बेटियों के लिए वो सबकुछ और उनकी जिंदगी थी। वो धुरी थी जिसके आसपास हमारा परिवार चलता था। मेरी सबसे गुजारिश है कि हमारी निजता की जरूरतों का सम्मान करें और हमें दुख मनाने दें।’
बोनी ने चिंता जताते हुए कहा कि अब उनकी दोनों बेटियों की हिफाजत कैसे होगी? अब श्रीदेवी के बिना आगे वे कैसे अपना रास्ता तलाशेंगी? उन्हें जिंदगी जीने और हंसने की ताकत कैसे मिलेगी? ख़त के आखिर में बोनी कपूर लिखते हैं, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। हमारी जिंदगी उनके बिना हमेशा अधूरी रहेगी